नई दिल्ली, मार्च 7 -- भारत की सबसे ऑफिस रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) का दावा करने वाली कंपनी नॉलेज रिएल्टी ट्रस्ट (Knowledge Realty Trust) ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी की तरफ से किए आवेदन के अनुसार वो आईपीओ के जरिए 6200 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेंगे। बता दें, इस REIT में ब्लैकस्टोन और Sattva Developers ने निवेश किया है। अगर इसी साइज पर आईपीओ आता है तो यह देश के सबसे REIT की लिस्टिंग होगी।6 शहरों में ऑफिस ऑपरेट करती है कंपनी कंपनी बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम, अहमदाबाद और चेन्नई में प्रॉपर्टी ऑपरेट करती है। कंपनी के पास 40 मिलियन स्कवायर फुट का एरिया है। कंपनी का दावा है कि वो भारत की सबसे बड़ी REIT है। सितंबर 2024 तक जिसका ग्रॉस एसेट वैल्यू 59,445 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी का न...