लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नोटिसें जारी की गईं, लेकिन शिक्षकों ने इन नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिया। खास बात यह है कि करीब 620 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक ऐसे हैं जिन्होंने मानव संपदा पोर्टल पर जारी नोटिस को कोई तवज्जो नहीं दी न ही इसका कोई जवाब दिया। बीएसए ने अब बीईओ को पत्र लिखकर में इसमें सुधार की चेतावनी दी है। बीएसए ने कहा कि समय से नोटिसों का जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। बीएसए ने मानव संपदा पोर्टल पर नोटिस व डिपार्टमेंटल प्रोसीडिंग मॉड्यूल की समीक्षा की। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मानव संपदा पोर्टल पर नोटिसें जारी की जाती हैं। समीक्षा में पता च...