दरभंगा, सितम्बर 9 -- बेनीपुर। अभियान बसेरा और डॉ. अंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत 62 हजार दलित व महादलित भूमिहीन परिवार को जमीन उपलब्ध कराई गई। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने सोमवार को कर्पूरी सभा भवन बेनीपुर में 312 भूमिहीन दलित एवं महादलित परिवारों को वासगीत भूमि के पर्चे सौंपते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बेनीपुर प्रखंड के 160 और अलीनगर प्रखंड के 152 परिवार शामिल हैं। मंत्री श्री सरावगी ने घोषणा किया कि अगले 15 दिनों के भीतर सरकारी कर्मी लाभार्थियों के घर जाकर भूमि का दाखिल-खारिज और जमाबंदी की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास निर्माण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो योग्य परिवार छूट गए हैं, उनके लिए जल्द ही फिर से शिविर लगाकर भूमि उपलब्ध कराई जाएग...