अलीगढ़, जुलाई 1 -- 62 स्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों का वेतन वृद्धि रोका अलीगढ़। 22 अप्रैल को जूम मीटिंग में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सत्र 2024-25 के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में गत वर्ष के सापेक्ष नामांकन में आई अत्यधिक कमी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ऐसे 68 स्कूलों को तीन वर्षों में दी गई कंपोजिट ग्रांट व मिड डे मील वितरण की जांच के निर्देश भी दिए। बीएसए ने बताया कि इसके बाद कई स्कूलों ने नामांकन बढ़ाने का प्रयास शुरू किया। प्राथमिक विद्यालय अलहदादपुर नीबरी में अत्यधिक कमी की जांच गतिमान है। वहीं शेष 62 स्कूलों के संबंध में बीईओ, जिला समन्वयक मिड डे मील व जिला समन्वयक निर्माण ने जांच कर रिपोर्ट दी कि उनमें नामांकन बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया। बीईओ की रिपोर्ट व संस्तुति पर संबंधित विद्यालयों के समस्त स्टाफ की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रव...