बहराइच, मई 27 -- बहराइच। विभिन्न आपदाओं अन्तर्गत जिले के 62 व्यक्तियों के बैंक खातों में 12 लाख 40 हज़ार 400 रुपए धनराशि सम्बन्धित के बैंक खातों में हस्तान्तरित की गई है। अग्निकाण्ड दुर्घटना अन्तर्गत तहसील महसी में 29 व्यक्तियों के बैंक खातों में, नानपारा में 04 व्यक्तियों के बैंक खातों में, पयागपुर में 08 व्यक्तियों के बैंक खातों में, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 05 व्यक्तियों के बैंक खातों में, तहसील सदर में 02 व्यक्तियों के बैंक खातों में, कैसरगंज में 11 व्यक्तियों के बैंक खाते में रकम भेजी गई है। इस तरह कुल 59 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता,गृह अनुदान,पशु सहायता के रूप में 4,02,900 भेजी गई है। इसी प्रकार अन्य आपदा अन्तर्गत तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत अहैतुक सहायता के रूप में ण्क व्यक्ति के बैंक खातों में चार लाख तथा तहस...