रामगढ़, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। धर्म और अध्यात्म की पावन भूमि रामगढ़ एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा के सागर में अवगाहन कर रही है। शिवाजी रोड स्थित श्री बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर के प्रांगण में सोमवार से 62वें सतचंडी एवं श्रीरामचरितमानस नवाह्परायण महायज्ञ का शुभारंभ मंगल ध्वनि, वेद मंत्रों और श्रीगणेश पूजन के साथ हुआ। इस संयुक्त महायज्ञ का आयोजन किला मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। परंपरागत यह महायज्ञ वर्ष 1963 में आरंभ हुआ था, जो तब से लेकर आज तक निरंतर श्रद्धा, विश्वास और भक्ति की ज्योति प्रज्वलित किए हुए है। महायज्ञ के आचार्य मंदिर के प्रधान पुजारी, वैदिक कर्मकांडी सह ज्योतिषाचार्य पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा शास्त्री हैं, जबकि यजमान की भूमिका आशीष अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी निभा रहे हैं। ब्रह्मा के रू...