नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में बाइकसवार बदमाशों ने सोमवार को 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट ली। इस दौरान बुजुर्ग रिक्शा से अपने घर जा रही थीं। मामले की जांच करते हुए जिले के स्पेशल स्टाफ ने गुरुवार को इसमें दो लुटेरों समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपियों की एक महिला साथी व सोने के गहने खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि इनके पास से 47,500 नकद, वारदातों में इस्तेमाल दो बाइक और सोने को पिघलाने में इस्तेमाल गैस टूल बरामद हुआ है। बदमाशों की पहचान सुरेश उर्फ गोलू, आकाश, बेबी (महिला साथी) व विनोद सैनी (सुनार) के रूप में हुई है। 31 वर्षीय बदमाश सुरेश के खिलाफ हत्या व लूट समेत कुल 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि आकाश 16 ...