भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने रविवार को वार्ड संख्या 37 और 33 में कई महत्वपूर्ण सड़क और नाला निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 62 लाख 35 हजार 927 रुपये है। इस दौरान डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन भी उनके साथ मौजूद थे। वार्ड संख्या 37 में 13 लाख 42 हजार 753 रुपये और 15 लाख 31 हजार 600 रुपये की लागत से सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद बबिता देवी, पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार, पार्षद नुसरत, निगम के अभियंता, संवेदक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में, वार्ड संख्या 33 में भी 16,04,378 और 17,57,196 की लागत से सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अफसाना, पार्...