कुशीनगर, नवम्बर 2 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले में धान खरीद शनिवार को शुरू हो गई। धान खरीद के लिए सभी 62 क्रय केंद्र खुले, लेकिन किसानों ने धान नहीं बेचा। वजह यह रही है कि अभी तक अधिकांश किसानों की धान की फसल तैयार नहीं हो पाई है, जिनकी तैयार हो भी गई है उनकी चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कटाई-मड़ाई पूरी नहीं हो पाई है। क्रय केंद्र प्रभारी धान आने की उम्मीद में शाम तक बैठे रहे, लेकिन कहीं भी खरीदारी नहीं हो सकी। जिले में इस साल धान खरीद के लिए खाद्य एवं विपणन विभाग के 24, भारतीय खाद्य निगम का एक, पीसीएफ के 20 और पीसीयू के 17 समेत कुल 62 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। सरकार ने इस बार कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए के धान का 2389 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। इस विपणन वर्ष में एक नवंबर से 28 फरवरी ...