प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज। एक जून को प्रस्तावित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा जिले के 62 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कुल 25,529 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और शाम दो से शाम पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा के लिए एडीएम सिटी सत्यम मिश्र की ओर से सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है। मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी। सभी को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...