नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- यूपी के कानपुर में 62 की उम्र में रिटायर बुजुर्ग ने शादी रचाई। शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने उनके साथ कांड कर दिया। कोयला नगर में एक वृद्ध रिटायर सीओडी कर्मी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एक महिला से शादी की। लेकिन शादी के एक से दो दिन रुकने के बाद आरोपित दुल्हन नकदी व जेवरात समेत पांच लाख के माल को पार कर ले गई। जिसके बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है। मूलरूप से सीतापुर निवासी 62 वर्षीय हरीश कुमार शुक्ला रिटायर सीओडी कर्मी हैं। हरीश के अनुसार उनके परिवार में कोई भी न होने के चलते वह एकाकी जीवन जी रहे थे। साथ ही नौकरी के दौरान वे सनिगवां में एक किराये के मकान में रह रहे थे। तभी उनकी मुलाकात दूसरे मकान में किराये पर रहने वाली करीब 45 वर्षीय महिला के साथ हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत होती थी। हरीश ...