बांका, अप्रैल 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के मादाचक सिमरपुर गांव में आयोजित बांका जिला महाधिवेशन एवं 62वें सद्ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन मंगलवार को अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने फीता काट कर किया। इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रशांत कापरी, शिव प्रसाद मंडल, अश्विनी गुप्ता, अरविंद यादव, सुदीन कापरी, नीलू चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सद्ज्ञान यज्ञ में बांका, भागलपुर, कहलगांव, खगड़िया आदि के विद्वान संत भाग ले रहे हैं। मंत्री ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कहा कि सद्ज्ञान यज्ञ से लोगों की अंतरात्मा शुद्ध होती है तथा समाज का कल्याण होता है। उन्होंने मादाचक एवं सिमरपुर गांव के लोगों को ऐसे आयोजन करने पर बधाई दी तथा कहा कि इस तरह का आयोजन हर जगह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ...