नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- BSE Ltd Q2 Result: देश के प्रमुख शेयर बाजार संचालक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Ltd) के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के मजबूत नतीजों के बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।शुरुआती कारोबार में शेयर 7% उछले BSE के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बुधवार को Rs.2,770 के स्तर पर खुले, जो पिछले सत्र के Rs.2,644.20 के मुकाबले काफी ऊंचा था। शुरुआती घंटे में शेयरों में 6.6% की बढ़त दर्ज की गई और यह इंट्राडे हाई Rs.2,818 तक पहुंच गया। सुबह करीब 9:40 बजे, स्टॉक Rs.2,803 पर ट्रेड कर रहा था, जो लगभग 6% की तेजी को दर्शाता है। इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में भी 0.36% की हल्की बढ़त देखी गई और यह 25,788 अंक पर था।Q2FY26 में मुनाफा 61% बढ़कर Rs.557 क...