मोतिहारी, जून 28 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। पूर्वी चम्पारण संसदीय क्षेत्र में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं की शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने समीक्षा की। जीएम स्पेशल ट्रेन से बापूधाम मोतिहारी पहुंचे महाप्रबंधक अन्य रेल अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से मोतिहारी परिसदन पहुंचे। परिसदन में पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। परिसदन से लौटने के बाद बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद श्री सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा देने हेतु कटिबद्ध है। पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर व...