मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के 19 परीक्षा केंद्रों पर रविवार क ी सुबह दस बजे से नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल हुई। दो सत्रों में 6110 नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल हुई। 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महादलित, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के सफल परीक्षा आयोजन को लेकर 19 सीआरसी केंद्र को परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और संकुल संचालक को केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीईओ किशोर भास्कर ने बताया कि उनके अलावा केआरपी गायत्री कुमारी द्वारा सभी परीक्षा केंद्र पर चल रहे महापरीक्षा का जायजा लिया गया। सभी केंद्रों पर रविवार को सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक महापरीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़ने-लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन है, जो पूर्णत नि:...