गोपालगंज, सितम्बर 14 -- - उत्पाद विभाग की टीम ने कोटनरहवां, एकडेंगा व जलालपुर रोड में की कार्रवाई - कार व बाइक में लादकर लेजायी जा रही थी शराब, मामले में प्राथमिकी हुई दर्ज खबर के साथ फोटो संख्या 67 है कैप्शन- कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड से पकड़ी गई शराब व तस्कर के साथ उत्पाद विभाग की टीम गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को यूपी बिहार सीमा के कोटनरहवां, एकडेंगा व कुचायकोट के कुर्मीटोला-जलालपुर रोड से 611 बोतल शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने शराब लदी एक कार व दो बाइक जब्त की। गिरफ्तार तस्कर जादोपुर थाने के बाबु विशुनपुर गांव के अमरजीत कुमार, बुलेट कुमार, महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव के अनुज शर्मा व सत्येन्द्र शर्मा है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम यूपी सीम...