नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- Oppo Find X8 Ultra Launched: बड़ी बैटरी, हैवी रैम वाला फुल वॉटरप्रूफ फोन तलाश रहे हैं, तो ओप्पो का नया फोन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। ओप्पो ने नए ओप्पो फाइंड X8 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। नया ओप्पो एक्स-सीरीज फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB तक रैम के साथ आता है। इसमें 2K रिजोल्यूशन वाला 6.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें पीछे की तरफ पांच कैमरे है, जिसमें चार लेंस 50-मेगापिक्सेल के और एक 2-मेगापिक्सेल स्पेक्ट्रल सेंसर है। फोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6100mAh की बैटरी है। मौजूदा ओप्पो फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो मॉडल की तरह, फाइंड X8 अल्ट्रा भी IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है यानी यह फुल वॉटरप्रूफ है।इतनी है Oppo Find X8 ...