देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। देवघर कॉलेज के प्रशासनिक शिविर में राजकीय श्रावणी मेले में कार्यरत पुलिस कर्मियों के लिए मैथन पॉवर लिमिटेड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था परसन द्वारा दस दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसक समापन शुक्रवार को किया गया। समापन के अवसर पर अतिथि के रूप में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन देवघर शाखा अध्यक्ष मान सिंह मुर्मू ने धन्यवाद देते हुए कहा की इस शिविर से पुलिस कर्मियों को काफ़ी राहत मिल जाती है। इस तरह का शिविर लगना सभी पुलिस कर्मियों के लिए राहत भरा रहता है। मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन देवघर शाखा के सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने शिविर को अच्छा बताते हुए आग्रह किया कि अगले साल से यह शिविर पूरे सावन महीने के लिए लगाया जाए। इस दौरान शिविर संचालक सह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक सौरभ कश्यप ने बताय...