लखनऊ, सितम्बर 22 -- - लखनऊ में लगेगा सेवा, समर्पण और अनुशासन का 'महाकुम्भ', बसेगी टेंट सिटी, सीएम योगी करेंगे मेजबानी - योगी सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण करेंगे 29 सितंबर को भूमि पूजन, दुनिया भर की नजर - भारत स्काउट एंड गाइड्स की ओर से आयोजित किया जाता है राष्ट्रीय जम्बूरी - देश-विदेश के 32 हजार युवा लेंगे 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में हिस्सा - इससे पहले 1964 में प्रयागराज में हो चुका है चौथे राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन - एडवेंचर, स्पोर्ट्स, विज्ञान और सांस्कृतिक आयोजनों का होगा संगम - आयोजन बनेगा युवा शक्ति का महापर्व, मिलेगी अनुशासन, आत्मनिर्भरता और टीमवर्क की सीख - 2009 में पीएम नरेन्द्र मोदी स्वयं रह चुके हैं जम्बूरी का हिस्सा लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस नवंबर एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रही है। 61 वर्षों बाद उ...