मुरादाबाद, फरवरी 15 -- तहसील सभागार तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने जनशिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर 61 शिकायतों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। शनिवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह ने जनसमस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित 34 शिकायतें, पूर्ति विभाग से 6 शिकायतें, पुलिस विभाग से संबंधित 9 शिकायतें, बिजली विभाग से संबंधित 1 शिकायत, जिला समाज कल्याण विभाग से 4 शिकायतें, विकास विभाग से 1, जल निगम से संबंधित 1 शिकायत आई, अन्य विभाग से संबंधित पांच शिकायतें आयीं। कुल 61 शिकायतों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया, कहा कि सभी अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर...