देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ हो चुका है और बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। देश के कई राज्यों से हजारों कांवरिए बाबा पर जलार्पण करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कमर कस ली है। श्रावणी मेले के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पूरे मेला क्षेत्र में 35 अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना की गई है। इन शिविरों में तीन शिफ्टों में 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक शिफ्ट में 1 डॉक्टर और 3 पैरामेडिकल कर्मी की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समय चिकित्सीय सहायता मिल सके। 61 डॉक्टर व 305 पैरामेडिकल कर्मी कर चुके हैं योगदान स्...