जहानाबाद, जुलाई 19 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उप विकास आयुक्त डा. प्रीति के द्वारा जीएनएम शिक्षण संस्थान में टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन, अल्ट्रासाउंड एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन जहानाबाद के संयुक्त सौजन्य से जिले के 61 इलाजरत क्षय रोगियों को निक्षय मित्रों द्वारा फूड बास्केट वितरित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने आम नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, गैर-सरकारी संगठनों एवं कॉरपोरेट संस्थानों से निक्षय मित्र के रूप में आगे आकर क्षय रोगियों की सहायता करने का आग्रह किया। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक देश को ...