आगरा, नवम्बर 9 -- पं.रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केंद्र की ओर से निनाद संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजया इंटरनेशनल स्कूल, बिचपुरी के विशेष सहयोग से संगीत महर्षि पं.विष्णु दिगंबर के पुण्य स्मरण में 61 वीं निनाद संगीत प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 एवं 9 नवंबर को विजया इंटरनेशनल स्कूल बिचपुरी में किया गया। डा.रंजना बंसल, डा.सुरेखा ब्रजेश चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगीत प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु भारत के 9 राज्यों की 48 संस्थाओं के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लेकर संगीत साधना का प्रस्तुतिकरण कर वाहवाही बटोरी। विजया इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में तीन मंचों के अन्तर्गत पं रघुनाथ तलेगांवकर स्मृति मंच पर समूह गान, समूह नृत्य, एकल लोक नृत्य युवा एवं ज्येष्ठ वर्ग शास्त्रीय गायन एवं बाल, किशोर, युवा एवं...