लखीसराय, जनवरी 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के धर्मरायचक वार्ड नं 6 काली स्थान में नव किशोर परिषद की ओर से 61 वां वर्षगांठ मनाया गया जिसमें सभी पूर्व के सदस्यों एवं संगठन मंत्रियों को सम्मान पूर्वक अंग वस्त्र देते हुए उनके कार्य को वर्तमान सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया है। इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए अंकित राज सुमन ने बताया कि नवकिशोर परिषद की स्थापना सन 1966 में की गई थी जो कि लखीसराय में समाज के आईने और कार्य प्रणाली से मंदिर का विस्तार किया गया था इनके ही सहयोग से मंदिर का जिणोधार हुआ था। आज इस सम्मान सामरोह में कई ग्रामीण और आगन्तुओं सैकड़ो की संख्या में आए अतिथियों के सामने सभी संगठन कार्यकताओं को अंग वस्त्र एवं गुलस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया यही जो पूर्व में रहे कार्यकताओं में सभी दिवंगत महेश्वरी यादव, प्रभात कुम...