नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Zen Technologies Share: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की प्रमुख कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज पर ब्रोकरेज फर्म चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपना सकारात्मक रुख बनाए रखा है। फर्म ने ड्रोन कंपनी पर 'बाय' की रेटिंग को दोहराते हुए Rs.2,150 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, जो मौजूदा बाजार प्राइस Rs.1,343.50 के मुकाबले करीब 60% संभावित अपसाइड दिखाता है।सितंबर तिमाही के नतीजे ब्रोकरेज रिपोर्ट (दिनांक 28 अक्टूबर) के अनुसार, कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2FY26) में अपेक्षाकृत कमजोर टॉपलाइन के बावजूद स्थिर मार्जिन और बेहतर लाभप्रदता दर्ज की। रेवेन्यू Rs.1,736 मिलियन रहा जो साल-दर-साल (YoY) 28.2% कम रहा। कर पश्चात लाभ (PAT) Rs.619 मिलियन, जो अनुमानों से 12.5% अधिक रहा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि यह प्रदर्शन "steady" रहा और कंपनी ...