नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- रेवेलकेयर के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रेवेलकेयर के आईपीओ पर लोग जमकर दांव लगा रहे हैं। कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी मौका है। रेवेलकेयर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 दिसंबर तक ही खुला है। कंपनी का आईपीओ बुधवार 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक 126 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी अपना जलवा बिखेरे हुए हैं। रेवेलकेयर के शेयर ग्रे मार्केट में 60 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 1 दिसंबर को खुला था। 130 रुपये का शेयर, 80 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियमरेवेलकेयर के शेयर का दाम आईपीओ में 130 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीम...