नई दिल्ली, अगस्त 10 -- HAL Share: सरकारी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर अगले सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अगले सप्ताह 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी करेगी। महारत्न पीएसयू ने 7 अगस्त को ही एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी थी। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4,439 रुपये पर आ गए थे। इसमें 2% तक की गिरावट देखी गई थी। बता दें कि कंपनी के शेयर ने पिछले पांच साल में 600% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। क्या है डिटेल गुरुवार (7 अगस्त) को एक्सचेंज फाइलिंग में, राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को तय है। इसमें अन्य बातों के साथ-साथ 30 जून, 2025 को समाप्त ति...