नई दिल्ली, जून 19 -- निसान ने ग्लोबल मार्केट में 2026 लीफ को पेश कर दिया है। इस जनरेशन के लिए कंपनी ने स्टाइलिंग, चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज के मामले में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। लीफ को भारतीय सड़कों पर भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। 2010 में अपनी ग्लोबल शुरुआत के बाद से निसान लीफ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक लोकप्रिय ऑप्शन बन गई है, जिसकी लगभग 700,000 यूनिट बिक चुकी हैं। जापान में निसान के ग्लोबल डिजाइन स्टूडियो में तैयार की गई, बिल्कुल नई लीफ एक आकर्षक सिल्हूट और सिर्फ 0.25 के ड्रैग गुणांक को प्रदर्शित करती है। जो इसे अपनी कैटेगरी में सबसे अधिक एयरोडायमैकली रूप से कुशल व्हीकल में से एक बनाती है। फ्लश डोर हैंडल, एक सुव्यवस्थित रूफलाइन और गढ़ी हुई सतह जैसे फीचर्स इस...