नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 13 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स के शेयर BSE में उछलकर 1591.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 6000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी दिसंबर 2025 तिमाही में अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2419 रुपये है। 6000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयरअद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच साल में 6000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 29 जनवरी 2021 को 25.53 रुपये पर थे। अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स के शेयर 29 जनवरी 2026 को 1591.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में...