नई दिल्ली, फरवरी 20 -- सोलर प्रॉडक्ट्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट उछलकर 126.97 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक डील के बाद आया है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने भारत में इलेक्ट्रिक चार्जर कंपोनेंट्स डिजाइन करने, बनाने और बेचने के लिए फ्रांस की कंपनी वाट एंड वेल एसएएस के साथ एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में पिछले 4 साल से भी कम समय में 6000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। मेक इन इंडिया मुहिम के तहत पावर मॉड्यूल्स बनाएगी सर्वोटेकफ्रांस की कंपनी वाट एंड वेल एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस, रिन्यूएबल्स और ई-मोबिलिटी सेक्टर्स में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने में महारत रखती है। इस गठजोड़ के तहत कंपनी का शुरुआ...