नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- पिछले कुछ समय से आरआरपी सेमीकंडक्टर्स (RRP Semiconductors) के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से यह मल्टीबैगर स्टॉक अब अधिक निगरानी में रखा जाएगा। आरआरपी सेमीकंडक्टर्स सहित 9 कंपनियों के शेयरों को बीएसई ने अधिक निगरानी (extant surveillance measures) में रखने का फैसला किया है। शुक्रवार को बीएसई की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर में यह बात कही गई है। बीएसई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बाजार की व्यवस्था को बेहतर बनाने और अत्यधिक कीमतों में इजाफे को देखते हुए अतिरिक्त निगरानी करने का फैसला किया गया है। बता दें, बीते कुछ समय से आरआरपी सेमीकंडक्टर्स के शेयरों में अत्यधिक तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- इस बयान से गदगद दिखे निवेशक, 11% चढ़ा मल्टीबैगर स्टॉक16 रुपये था भाव दिसंबर 2024 मे...