नई दिल्ली, मई 16 -- ओप्पो के A5, A5 5G और A5x काफी समय से अफवाहों में है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ए-सीरीज के स्मार्टफोन को लिस्ट किया है, जिसमें उनके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन के साथ-साथ रैम और स्टोरेज की जानकारी दी गई है। ओप्पो A5, A5 5G और A5x में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले है। ओप्पो A5 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है, जबकि ओप्पो A5 4G और ओप्पो A5x में स्नैपड्रैगन 6s जेन 1 4G चिपसेट है। तीनों मॉडल में 45W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।Oppo A5, A5 5G और A5x की वेरिएंट डिटेल ओप्पो A5, ओप्पो A5 5G और ओप्पो A5x को फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग में तीनों की कीमत या उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार, स्टैंडर्ड ओप्पो A5 क...