नई दिल्ली, जून 10 -- OPPO अपनी K सीरीज में एक नया स्मार्टफोन, OPPO K13x 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। 91mobiles ने इस फोन के रिटेल बॉक्स की कीमत को लीक कर दिया है, जिससे इसकी कीमत और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी मजबूत बैटरी और डिज़ाइन के साथ यूजर्स को आकर्षित करने के लिए तैयार है। आइए आपको बताते हैं इस फोन के फीचर्स, कीमत, और लॉन्च डिटेल्स के बारे में। OPPO K13x 5G की कीमत और उपलब्धता 91mobiles की लीक के अनुसार, OPPO K13x 5G की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत करीब 14,999 रुपये हो सकती है। यह फोन Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा, और इसकी सेल जल्द...