नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Vivo V50 Launched: वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट कैमरा सेंटर स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस नए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन 6000mAh की बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन भी है। Vivo V50 में ZEISS के साथ को-इंजीनियर्ड कैमरे हैं। डिवाइस में महत्वपूर्ण आईपी रेटिंग मिली हुई है और यह कई सारे AI (artificial intelligence) फीचर्स को सपोर्ट करता है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Vivo V50 की कीमत और फीचर्स के बारे में: भारत में Vivo V50 की कीमत Vivo V50 को भारत में तीन मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Vivo V50 के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपये; 8GB+256GB 36,999 रुपये में और 12GB+512GB मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है...