नई दिल्ली, जुलाई 4 -- स्मार्टफोन मेकर iQOO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का नया Ace Green वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट 12 जुलाई, 2025 से रात 12 बजे से iQOO e-store और Amazon.in पर खरीदा जा सकेगा। Ace Green कलर वाले डिवाइस में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है और फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के साथ धांसू कैमरा सेटअप मिलता है। ब्रैंड का कहना है कि नया कलर कॉम्बिनेशन 'कूल कॉन्फिडेंस' और 'शार्प फोकस' दिखाता है। iQOO 13 Ace Green को दो वेरिएंट्स में खरीदने का विकल्प मिलेगा। पहले 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है और सेल में ऑफर्स के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस 52,999 रुपये रह जाएगी। दूसरे16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है और छूट के बाद इसे 57,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस...