नई दिल्ली, अगस्त 15 -- Xiaomi का सब-ब्रांड POCO जल्द ही एक नया बजट स्मार्टफोन POCO C85 लॉन्च करने वाली है। अब लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाइन रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स इस फोन की झलक दे चुके हैं। यह फोन कई देशों UAE, थाइलैंड, इंडोनेशिया और अमेरिका में सर्टिफाइड भी हो चुका है। POCO C85 की खासियत इसमें मिलने वाली 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले है जो 810 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। यह फोन गेमिंग और वीडियो के लिए जबरदस्त स्क्रीन एक्सपीरियंस देता है। इसमें MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर, बड़ी 6000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग, IP64 धूल और स्पलैश रेजिस्टेंस भी है। POCO C85 के फीचर्स और स्पेक्स (लीक)स्क्रीन और डिजाइन POCO C85 में लगा है एक बड़ा 6.9" HD+ LCD डिस्प्ले जिसमें 1600 x 720 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पी...