नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Oppo Reno 14FS 5G Price Leak: ओप्पो रेनो सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो रेनो 14FS 5G पर काम चल रहा है और इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक रेनो सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की कोई योजना नहीं बताई है, लेकिन कथित ओप्पो रेनो 14FS 5G के पिछले महीने लॉन्च हुए रेनो 14F मॉडल से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की उम्मीद है। फोन IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। फोन के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और संभावित कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा और कितनी हो सकती है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...Oppo Reno 14FS 5G की कीमत और लॉन्च डेट (लीक के अनुसार) गैजेट्स360 ने Ytechb की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि, कथित ओप्पो रेनो 14FS 5G...