नई दिल्ली, जनवरी 6 -- पोको ने पिछले महीने इंडियन मार्केट में अपने बजट 5G स्मार्टफोन - Pocco C85 5G को लॉन्च किया था। पोको का यह फोन 6000mAh की बैटरी, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और ऐंड्रॉयड 15 जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने हमें इस फोन को रिव्यू करने का मौका दिया। लाइव हिन्दुस्तान की गैजेट्स टीम के पास यह फोन करीब एक महीने से है। हमनें इसे अच्छे से यूज किया और रियल वर्ल्ड में इसकी परफॉर्मेंस को चेक किया। अब हम आपके लिए इसका एक रिव्यू लाए हैं। इसे पढ़ने के बाद आप यह आसानी से तय कर सकेंगे कि यह फोन आपके लिए है या नहीं। तो चलिए शुरू करते हैं।डिजाइन और डिस्प्ले Poco C85 5G काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आता है। पहली नजर में ही इस फोन के डिजाइन ने हमें इंप्रेस कर दिया। डिवाइस का बैक पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन इसका मैट फि...