हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 18 -- बिहार के कैमूर जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार को विजिलेंस की टीम ने 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग के अतिथि शिक्षक गौरव कुमार वर्मा की शिकायत पर हुई। गिरफ्तार प्राचार्य से पूछताछ के बाद विजिलेंस उन्हें अपने साथ ले गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि यह राशि प्राचार्य ने कॉलेज के एक गेस्ट टीचर के बकाया वेतन का भुगतान करने की एवज में मांगी थी। मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज के गेस्ट टीचर का बीते 6 महीने का 2.70 लाख रुपये वेतन बकाया था। प्राचार्य यह राशि जारी करने की एवज में 60 हजार रुपये की घूस मांग रहे थे।अतिथि शिक्षक ने बार-बार प्राचार्य से अनुरोध किया कि वह इतनी अधिक राशि नहीं दे पाएंगे। क्...