नई दिल्ली, मई 19 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 5 दिन में 15 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। महारत्न कंपनी के शेयर सोमवार को तेजी के साथ 5159 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर का कवरेज करने वाले 6 मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 6000 रुपये के पार जा सकते हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3045.95 रुपये है। 6545 रुपये तक का मिला टारगेटहिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों को 6545 रुपये तक का टारगेट मिला है। 6545 रुपये का टारगेट एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने दिया है। विद...