नई दिल्ली, जुलाई 8 -- महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में 4979.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले चार महीने में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में करीब 45 पर्सेंट का उछाल आया है। मार्केट एक्सपर्ट्स एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस दिग्गज कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर 6000 रुपये के पार जा सकते हैं। जेपी मॉर्गन ने दिया है 6105 रुपये का टारगेटग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 6105 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, सोमवार के क्लोजिंग लेव...