नई दिल्ली, जनवरी 16 -- इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) की भारत में मौजूदगी अभी शुरुआती दौर में है। कंपनी ने भारत में साल 2025 में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, टेस्ला ने कैलेंडर ईयर 2025 में भारत में अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y की कुल 225 यूनिट की बिक्री की। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में 64 यूनिट, अक्टूबर में 40 यूनिट, नवंबर में 48 यूनिट और दिसंबर में सबसे ज्यादा 73 यूनिट की रिटेल बिक्री हुई। गौर करने वाली बात यह है कि टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम जुलाई 2025 में ही खोला था। यानी कंपनी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है।क्या है कम बिक्री का कारण फिलहाल टेस्ला भारत में Model Y को पूरी तरह इंपोर्ट (CBU) के तौर पर बेच रही है। यह SUV सिर्फ रियर-व्ह...