नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अगले कुछ दिनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो खुशखबरी है। बता दें कि हुंडई की 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 पर फरवरी, 2025 में लाखों रुपये की छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान हुंडई आयोनिक 5 ((Hyundai Ioniq 5) MY2024 खरीदने पर 4 लाख रुपये की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।600 km से ज्यादा है रेंज हुंडई आयनिक 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है जो 217bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार फुल चार्ज पर 631 किमी की रेंज ऑफर करती है। यह ईवी 150kWh चार्जर से 21 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। जबकि 50kWh चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे क...