बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- 600 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ राजगीर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के केरला पब्लिक स्कूल में नये विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। मौके पर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। उद्घाटन प्राचार्या बिंदु पी. कुरियाकोस और डॉक्टरों की टीम ने किया। प्राचार्या ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी शिक्षकों और अभिभावकों की भी होती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमारे लिए ईश्वरीय वरदान हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजिशियन और शिशु रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क जांच की। साथ ही, ब्लड शुगर और रक्त समूह जांच भी की गई। करीब 600 छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामीणों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया। डॉ अंकित प्रकाश, डॉ अनु...