वाराणसी, जनवरी 10 -- 600 शिकायतें, आज सुबह से सप्लाई होने की उम्मीद वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में शुक्रवार शाम से पेयजल आपूर्ति बंद होने से वरुणा इस पार के कई इलाकों में बड़ी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलकल विभाग ने रविवार सुबह तक आपूर्ति ब्लॉक कर रखी है, हालांकि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि रविवार सुबह से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। नगर निगम हेडिंग कंट्रोल रूम और जलकल विभाग में शनिवार को 600 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। वहीं, पानी के टैंकरों के लिए भी फोन लगातार आते रहे। विभाग के पास कल 40 पानी के टैंकर उपलब्ध थे। जलकल विभाग के अनुसार चेतगंज, मैदागिन, मछोदरी, सेनपुरा, गुरुबाग, दुर्गाकुंड, लंका, नरिया, अस्सी और महमूरगंज क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की गई। विभाग में सबसे अधिक शिकायतें प्रहलादघाट, गायघाट...