बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- 600 मीटर में लकी तो 800 मीटर दौड़ में सिमरन विजेता वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो : बरबीघा खेल-बरबीघा में एक स्कूल में विजेता खिलाड़ियों के साथ अतिथि। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक निजी स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। थानाध्यक्ष गौरव कुमार, प्राचार्य प्रिंस पीजे व निदेशिका दीप्ति केएस ने दीप जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। सीनियर बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में लकी राज पहले, अस्था कश्यप दूसरे, खुशी कुमारी व सुहानी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। सुपर सीनियर बालिका वर्ग के 800 मीटर रेस में सिमरन, आरती व निधि पहले तीन स्थानों पर रही। संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सुपर सीनियर बालक वर्ग के 800 मीटर रेस में साहिल रजक ...