फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें अंडर-14, 16, 18 और 20 आयुवर्ग में एथलेटिक्स के मुकाबले कराए गए। इसके तहत अंडर-14 आयुवर्ग में ट्राईथलॉन, अंडर-16 आयुवर्ग में 160 व 60 मीटर, अंडर-18 वर्ग में 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर वहीं अंडर-20 में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000 मीटर की दौड़ कराई गई। जिला एथलेटिक्स संघ के महासचिव एडवोकेट ओमबीर धनखड़ ने बताया कि अंडर-16 आयुवर्ग की 600 मीटर दौड़ में वृष्टि, पलक व गीता ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 60 मीटर दौड़ में वृष्टि, मानसी और श्रुति क्रमश: विजेता, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उप विजेता रही।बालक वर्ग में कृष ने पहला, इशांत ने दूसरा और यजस रावत ने तीसरा स्थ...