मोतिहारी, नवम्बर 27 -- बनकटवा। जितना पुलिस व बड़हरवा एसएसबी की संयुक्त गश्त के दौरान सीमा सड़क के जमुनी नदी पुल के पास से 600 बोतल नेपाली शराब सहित दो तस्कर पकड़े गये हैं। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से अधिक मात्रा में शराब की खेप आने वाली है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी के साथ सीमा सड़क पर गश्त तेज कर दी गई। जैसे ही तस्कर नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र के सीमा सड़क पर पहुंचा की शराब सहित तस्कर पकड़ा गया। पकड़े गये तस्कर की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के बड़का पकही निवासी कमलेश पासवान व राकेश कुमार के रूप में हुई है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...