मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 600 बच्चे एक महीने से अधिक समय से आउट ऑफ स्कूल हैं। बच्चों के आउट ऑफ स्कूल की संख्या जानने को गृहवार सर्वेक्षण को लेकर विभाग के 24 घंटे के अल्टीमेटम पर सभी प्रखंडों से रिपोर्ट मंगाई गई। गुरुवार को सभी प्रखंडों से मिले आंकड़ों के अनुसार यह संख्या लगभग 600 है। इसमें निर्धारित फॉर्मेट में आंकड़ा मांगा गया था। इसके तहत बच्चे का नाम, कब से स्कूल से छिजीत हैं, क्या कारण है समेत अन्य बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी गई थी। जिले में अबतक के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक कटरा में 200 बच्चे छिजीत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...