नई दिल्ली, फरवरी 25 -- गाजा में संघर्षविराम समझौते के तहत इजरायल द्वारा तय सीमा पर कैदियों को रिहा ना करने के बाद अब हमास का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। हमास के एक अधिकारी ने बताया है कि इजरायल 600 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने करने में देरी कर रहा है और यह गाजा युद्धविराम समझौते का गंभीर उल्लंघन है। हमास ने चेताया है कि और जब तक फिलिस्तीनियों को वापस नहीं भेजा जाएगा तब तक वह समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत नहीं करेंगे। बता दें कि समझौते के तहत इस सप्ताह हमास ने 6 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा किया था जिसके बाद इजरायल ने 600 कैदियों को रिहा करने का वादा किया था। मंगलवार को एक लिखित बयान में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी बासेम नैम ने बताया कि समूह ने समझौते के सभी प्रावधानों का पूरी तरह से पालन किया है और इजरायल की देरी से समझौते के टूटने के ...